Deoghar news : कानून की डर से किसी को मुसीबत में न छोड़ें : एनडीआरएफ

एनडीआरएफ ने प्रखंड व अंचल कर्मियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में एनडीआरएफ की टीम ने सभी को आत्मरक्षा व आपात स्थिति से निबटने की जानकारी दी.

By MITHILESH SINHA | May 29, 2025 10:53 PM
an image

सारठ . प्रखंड सभागार में गुरुवार को एनडीआरएफ पटना व देवघर की ओर सभी प्रखंड व अंचल कर्मियों को आत्मरक्षा व आपात स्थिति से निबटने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन कर जानकारी दी. कार्यशाला में एनडीआरएफ के आरक्षी मो.शमशाद खाँ, एसआइ अंकुश बाबू, वजीर आलम सहदेव मिश्रा व मनीष कुमार प्रखंड व अंचल कर्मियों को किसी भी आपात स्थिति में बिना घबराये उससे निबटने व उसके समाधान को लेकर आवश्यक कदम उठाने की जानकारी दी. टीम ने बताया कि जब भी कोई दुर्घटना हो जाये तो सर्वप्रथम खुद से बचाव का उपाय करना चाहिए, साथ हो अगर आपके साथ या आसपास कोई हो तो उसका सहयोग लेना चाहिए.उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार की दुर्घटना में कानून के डर से किसी को मुसीबत में छोड़कर किसी भी हाल में नहीं भागने की अपील की. बल्कि मदद करने को कहा. वज्रपात से बचने के लिए पेड़ के नीचे व जल स्त्रोतों के पास नहीं रुकने की सलाह दी. खेत में काम करने के दौरान मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने को कहा, वहीं भूकंप से बचने के लिए घर की ऊंचाई से डेढ़ गुणा दूरी पर खुले स्थान में चले जाने या या घर में बने पिलरों के नीचे या किचन के स्लैब , बेड आदि के नीचे लेट जाने की सलाह दी. इस अवसर पर बीडीओ चंदन कुमार सिंह,सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा, बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, बीपीओ डेविड गुड़िया, कॉर्डिनेटर मोहन महरा, विक्की आनंद,ओमप्रकाश मंडल, फिलीप चौड़े, एलएस अनिता कुमारी, जेएसएलपीएस की महिला सखी दीदियां समेत अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version