चितरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारठ-चितरा भाया बीरमाटी पथ पर चिकनिया गांव के निकट बुधवार को शिमला गांव के मांझीडीह टोला की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कुरुलीदेवी, पति ईश्वर महरा बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारठ पहुंचाया. जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ कल्याण पंडित ने प्राथमिक उपचार किया. साथ ही मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. वहीं, एंबुलेंस द्वारा बेहतर इलाज के लिए देवघर ले जाने के दौरान ही महिला की मौत रास्ते में हो गयी. उसके बाद महिला के शव को वापस उनका घर शिमला ले जाया गया. वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि उक्त महिला अपने गांव के निकट पैदल सड़क पर जा रही थी. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार एक बाइक ने जोरदार धक्का मार दी, जिससे महिला सड़क पर गिरकर गयी और काफी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे सारठ सीएचसी से बेहतर इलाज के लिए देवघर ले जाने के दौरान मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार धमना गांव निवासी बिनोद दास दुर्घटना में घायल हो गया. जिसका भी इलाज सारठ सीएचसी में किया गया. वहीं, सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर चितरा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, एसआइ राम अनूप प्रसाद दलबल के साथ पीड़ित के घर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. साथ ही बाइक को पुलिस ने जब्त कर थाना ले आयी. घटना के बाद मृतका का शव गांव पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार पूरे गांव में मातम छा गया. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री रणधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही उन्होंने परिजनों को हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया. इसके अलावा पंसस रघुनंदन सिंह, विधायक के समर्थक उदय सिंह व जन्मजय सिंह ने भी मौके पर पहुंच शोक संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. ————– हादसा. सारठ-चितरा भाया बीरमाटी पथ पर चिकनिया गांव के निकट की घटना शव के गांव पहुंचते परिजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन
संबंधित खबर
और खबरें