रेडक्रॉस सोसाइटी के नवनिर्वाचित सदस्यों को सीओ ने दिलायी शपथ

मधुपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के नवनिर्वाचित

By BALRAM | April 21, 2025 9:27 PM
an image

मधुपुर. अनुमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के नवनिर्वाचित 25 कार्यकारिणी सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ यामुन रविदास द्वारा प्रमाण-पत्र वितरण के साथ सामूहिक रूप से शपथ दिलायी गयी. वहीं, एसडीओ राजीव कुमार ने सभी निर्वाचित सदस्यों को शुभकामना देते हुए इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों को निर्वाह करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा जिस उद्देश्य के साथ रेडक्रॉस की स्थापना की गयी. उसी दिशा में हम सभी को काम करने कि जरूरत है. अब सभी सदस्यों को मिलकर रेडक्रॉस के मिशन मानव सेवा, आपदा प्रबंधन और रक्तदान अभियानों को सफल बनाना है. मधुपुर में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी का चुनाव ऐतिहासिक रहा, जिससे संगठन को नयी दिशा मिलने की उम्मीद है. वहीं, नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद सीओ यामुन रविदास ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा रेडक्रॉस का उद्देश्य मानव सेवा है. आप सभी को निष्ठा और ईमानदारी से समाज कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाना है. प्रमाण-पत्र वितरण के बाद समर्थकों ने विजेताओं को मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया. विजेता सदस्यों ने चुनाव टीम की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिना किसी विवाद के पूरा हुआ, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है. एसडीओ, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी और नगर प्रशासक सहित पूरी टीम ने मिलकर कड़ी मेहनत की. हम सभी उनके प्रयासों की सराहना करते हैं और उनका आभार व्यक्त किया. बताते चले कि अब कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्य ही पदाधिकारियों का चयन आपस में करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version