Deoghar News : भोर होते ही कांवरिया पथ पर बढ़ी रफ्तार, हर घंटे हजारों कांवरियों पहुंचते रहे बाबाधाम

सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा नगरी की ओर बढ़ते कांवरियों के कदम रात की खामोशी के बाद भोर में अचानक तेज़ हो गये.सुबह 4:00 से 5:00 बजे के बीच सबसे अधिक 7,968 कांवरिये दुम्मा में प्रवेश किये.

By AMARNATH PODDAR | July 21, 2025 8:00 PM
an image

संवाददाता, देवघर : सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा नगरी की ओर बढ़ते कांवरियों के कदम रात की खामोशी के बाद भोर में अचानक तेज़ हो गये. रविवार रात 1:00 से 3:00 बजे तक जहां कांवरियों की रफ्तार धीमी रही, वहीं सुबह 3:00 बजे के बाद दुम्मा गेट पर हर घंटे हजारों की संख्या में कांवरिया झारखंड में प्रवेश करने लगे. प्रशासन की ओर से लगाये गये हेड काउंटिंग सिस्टम के मुताबिक सुबह 4:00 से 5:00 बजे के बीच सबसे अधिक 7,968 कांवरिये दुम्मा में प्रवेश किये. टोलगेट के पांचों इंट्री प्वाइंट पर भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि पुलिस और टोलकर्मी मिलकर व्यवस्था संभालते नजर आये. दूसरी सोमवारी की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन दुम्मा गेट से लेकर पूरे कांवरिया पथ में पूरी तरह से मुस्तैद रही. दुम्मा गेट में लगातार मजिस्ट्रेट, डीएसपी सहित कई पुलिस बल तैनात रहे. शुरुआती दौर में रात 12:00 से 1:00 बजे के बीच 1927, 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच 1638 और 2:00 बजे से 3:00 बजे के बीच 681 कांवरिये प्रति घंटे दुम्मा प्रवेश कर रहे थे. रात 12:00 बजे से 3:00 बजे की बीच अधिकतर कांवरिया विश्राम करते दिखे. वहीं तीन बजे के बाद कांवरियों का फ्लो अचानक बढ़ गया. सुबह तीन से चार बजे के बीच 4927, सुबह चार बजे से पांच बजे के बीच सबसे अधिक 7,968 कांवरिये प्रति घंटे दुम्मा से प्रवेश किये. लगातार कांवरियों के बढ़ते फ्लो से जिला प्रशासन की टीम सतर्क हो रही थी. इस दौरान कांवरिया पथ के कई प्रशासनिक शिविर और सूचना केंद्र के माध्यम से कांवरियों को आराम से बाबाधाम की ओर बढ़ने की अपील की जा रही थी. कांवरियों को अलग-अलग सेवा शिविर व आध्यात्मिक भवन में विश्राम करने की भी अपील की जा रही थी. कांवरियों से कहा जा रहा था कि आप आराम से देवघर की ओर जा सकते हैं सोमवारी को आपका जल निश्चित तौर पर बाबा बैधनाथ पर अर्पित होगा, लेकिन कांवरियों का उत्साह बढ़ता जा रहा था. इस बीच सुबह पांच से छह बजे 5,158, सुबह छह से सात बजे के बीच 4,880 और सुबह सात से आठ बजे के बीच 3,885 कांवरिये झारखंड प्रवेश गेट दुम्मा से प्रवेश किये. सुबह कांवरियों की भीड़ की वजह से टोल गेट के सभी पांच इंट्री गेट पूरी तरह से फुल रहे. भीड़ के दौरान डाक बम को किनारे से निकला जा रहा था. बढ़ती भीड़ को देखते हुए टोल गेट में टोलकर्मियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों ने भी पर्ची काटने में सहयोग किया. पूरे कांवरिया पथ में बाइक के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. पुलिस की पेट्रोलिंग टीम दुम्मा से लेकर खिजुरिया तक पैदल भ्रमण कर रही थी. दुम्मा से बिहार की ओर भी किसी भी आम लोगों की बाइक को कांवरिया पथ जाने नहीं दिया गया. सुबह 8:00 बजे के बाद जैसे-जैसे भीड़ कम होती गयी, तो प्रशासन को राहत मिली. सुबह 9:00 बजे के बाद धूप भी हो गयी, जिससे कांवरियों की रफ्तार में कमी आयी. इंद्र वर्ष से कांवरियों को काफी राहत मिलती रही. हाइलाइट्स सुबह चार से पांच बजे के बीच सबसे अधिक आठ हजार कांवरिये दुम्मा में किये प्रवेश बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूरे कांवरिया पथ में रात से ही विश्राम करने की होती रही अपील

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version