मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के कानोमारनी मोड़ मैदान में सुपर फास्ट क्लब के तत्वावधान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में 18 टीमों ने भाग लिया, जिसका फाइनल मैच फूकबंदी जामताड़ा व रामपुर देवघर के बीच खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि शब्बीर हसन व मुखिया प्रतिनिधि नदीम आलम द्वारा किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट दुनिया का सबसे रोमांचक खेल बन गया है. कहा कि खेल में मेहनत और लगन हो तो खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. इसलिए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की ललक होनी चाहिए. इस दौरान रामपुर देवघर की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 59 रन बना कर आउट हो गयी जवाबी पारी खेलने उतरी फूकबंदी जामताड़ा की टीम निर्धारित 6 ओवर में 49 रन बना सकी. इस तरह रामपुर देवघर की टीम को 10 रनों से विजयी घोषित किया गया. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर मंजूर अंसारी, नुसरत अंसारी, सुभाष हेमब्रम, सरफराज अंसारी, ऐजाज अली, नेमुल प्रधान समेत खेल प्रेमी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें