देवीपुर. झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुई गिद्धैया गांव निवासी निशा कुमारी को सीओ खेपलाल राम, थाना प्रभारी संदीप कृष्ण की ओर से रविवार को सम्मानित किया गया. साथ ही उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. सीओ ने कहा कि कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है. आने वाले समय में राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. वहीं, थाना प्रभारी संदीप कृष्ण ने न केवल बधाई दी बल्कि उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण की भी सराहना की. कहा कि निशा की सफलता झारखंड की बेटियों के लिए प्रेरणा है. वहीं, समाजसेवी मुकेश प्रसाद यादव एवं पूर्व मुखिया बबलू पासवान ने कहा कि सही दिशा में प्रयास करने से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. इस अवसर पर सफल अभ्यर्थी निशा ने भी अपना साझा अनुभव किया. साथ ही अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजन को दिया. मौके प्रमुख प्रतिनिधि नीलम यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया बबलू पासवान, नरेश प्रसाद यादव, देवेंद्र प्रसाद यादव, शिवशंकर यादव, राजेंद्र यादव, गोपाल सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें