निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन पर लगाए गंभीर आरोप, बीजेपी को दी नसीहत

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन पर पैसे का खेल शुरू करने का आरोप लगया है. दुबे ने कहा कि सीएम ने पैसे के बल पर संताल परगना में बीजेपी के लोगों को निर्दलीय खड़ा किया.

By Kunal Kishore | October 23, 2024 12:44 PM
an image

सोशल मीडिया के माध्यम से गोड्डा के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाये हैं. सांसद डॉ दुबे ने सोशल साइट फेसबुक पर पोस्ट कर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव में पैसे का खेल शुरू किया है. पैसे के बल पर संताल परगना में भाजपा के लोगों को निर्दलीय खड़ा कर रहे हैं.

भीतरघात करने वालों को क्या मिला ?

भाजपा के लोग निर्दलीय खड़े हों उसका रेट अलग और भीतरघात करें उसका रेट अलग तय किया है. सांसद डॉ दुबे ने कहा है कि जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव में भीतरघात किया, क्या उन्हें झामुमो ने विधायक का टिकट दिया या भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ कहीं भी कमजोर उम्मीदवार दिया ?

बीजेपी के लोगों को लेना चाहिए सबक

आखिर व्यक्ति विरोध में विचारधारा का विरोध करना लोकसभा चुनाव में कहां तक उचित था. लोकसभा चुनाव में विरोध करने से आखिर क्या फायदा हुआ, इसलिए विधानसभा चुनाव में सबक लेकर भाजपा के लोगों को भाजपा की सरकार बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करना चाहिए.

Also Read: संताल परगना के नेताओं ने खेली है लंबी पारी, कोई 9 बार तो कोई 8 बार रहा विधायक

Also Read: Jharkhand Assembly Election: यह थीं पहली आदिवासी महिला विधायक, इनकी वजह से महिलाओं को आज भी मिलती है प्रेरणा

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version