सारवां. नीति आयोग में मिशन एस्पिरेशनल ब्लॉक के एडिशनल डायरेक्टर आनंद शेखर शुक्रवार को प्रेरणादायी प्रखंड कार्यक्रम के तहत देवघर के सारवां प्रखंड पहुंचे. उन्होंने सारवां पंचायत के पिपरा यहरी में जांच की. मौके पर उन्होंने संबंधित लाभुकों से पूछताछ की और तालाब निर्माण को देखकर संतोष जताया. इस अवसर पर किसान लखन रवानी से पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि शौचालय का निर्माण क्यों नहीं कराया, जिसे लेकर किसान ने कहा कि 12000 में शौचालय नहीं बन पाता है. मौके पर डायरेक्टर ने तरबूज की खेती करने वालों किसानों से कई जानकारी ली. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां जांच को पहुंचे, जहां उनके द्वारा शीत ताप नियंत्रण रूम के अलावा एमसीएच रूम की जांच की गयी और दवा के रखरखाव की जानकारी ली गयी. मौके पर एडिशनल डायरेक्टर ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा से सरकार की ओर से चलायी जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की भी जानकारी ली. वहीं डाटा अपडेट नहीं पाये जाने पर उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि तेजी से डाटा को अपडेट करें. मौके पर डायरेक्टर ने कहा सभी आपसी समन्वय बनाकर काम करें और सारवां प्रखंड को विकास के रास्ते पर आगे लेकर जायें. जांच के क्रम में जिले के अभियंता दिलीप कुमार मरांडी, नीलांबर, पूजा, विक्रम पांडे, बीडीओ रजनीश कुमार, बीएचओ डॉक्टर सुनील टोप्पो, बीएओ विजय कुमार देव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बीके सिंहा, सीएचओ संतोष प्रमाणिक, जेएसएस प्रमोद कुमार, बीपीओ मनोज मंडल, पर्यवेक्षिका स्नेहलता कुमारी, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी के साथ अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें