संवाददाता, देवघर : नगर निगम की ओर से टेंडर लेने के बाद भी तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य शुरू नहीं करनेवाले 11 संवेदकों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. उन्हें नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर एकरारनामा कर कार्य प्रारंभ करने की चेतावनी दी गयी है. आदेश का पालन नहीं करने पर अग्रधन राशि जब्त कर आवंटित कार्य रद्द कर दिया जायेगा. नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने अभियंत्रण टीम के साथ बैठक कर संवेदकों पर नाराजगी जतायी गयी. नगर आयुक्त ने बताया कि देवघर नगर निगम की ओर 15वें वित्त आयोग से जीर्णोद्धार के लिए 16 तालाबों का चयन किया गया. इसमें मात्र पांच तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ किया गया है, जबकि 11 संवेदक कार्य शुरू करने में सुस्ती दिखा रहे हैं. उन्हें नोटिस जारी कर तीन दिनों की मोहलत दी गयी है. इसके अंदर कार्य शुरू करने पर झारखंड नगरपालिका एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कार्य रद्द कर दिया जायेगा. बैठक में सहायक अभियंता पारस कुमार, जेइ सुमन वर्मा, सूरज आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें