संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर जाने वाले मार्गों के किनारे जीआइ पोस्ट ( गैलवेनाइज्ड आयरन ) खंभा लगाने का काम शुरू हो गया है. मानसरोवर फुटओवरब्रिज के नीचे रोड किनारे खंभा लगाने की खुदाई शुरू की गयी है. शाम में एसडीओ रवि कुमार नगर निगम व एनआरइपी के अभियंताओं के साथ पहुंचे. एसडीओ ने टीम के साथ सम्राट होटल चौक से सरदार पंडा लेन होते हुए मंदिर के वीआइपी गेट तक व मानसरोवर फुटओवरब्रिज से सरदार पंडा लेन चौक तक जायजा लिया. इस दौरान सरदार पंडा लेन व फुट ओवरब्रिज के नीचे कई लोग द्वारा दुकानें के आगे काउंटर, टेबल व बेंच लगाकर रास्ते को अतिक्रमण किया हुआ पाया गया. एसडीओ के निर्देश पर नगर निगम ने दुकानदारों को नोटिस देकर 24 घंटे के अंदर दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जल्द दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटा लें, नहीं तो प्रशासन की टीम शुक्रवार को अतिक्रमण हटायेगी. शुक्रवार को नगर निगम की टीम के साथ प्रशासन दोनों मार्गों से अतिक्रमण हटायेगी. कुल 17 लाख की लागत से सम्राट होटल चौक से सरदार पंडा लेन होते हुए मंदिर के वीआइपी गेट तक कुल 150 मीटर तक खंभे लगाये जायेंगे, जबकि दूसरे मार्ग मानसरोवर फुटओवरब्रिज से सरदार पंडा लेन चौक तक 140 मीटर फुट ओवरब्रिज के नीचे सड़क किनारे खंभे लगाये जायेंगे. खंभे रोड के बिल्कुल किनारे कटिंग कर लगाये जायेंगे. डेढ़ फीट की दूरी पर खंभे लगाये जायेंगे. इस दौरान दुकान व मकान जाने के लिए तीन फीट का रास्ता छोड़कर खंभे लगाये जायेंगे. श्रावणी मेला से पहले काम पूरा कर लेना है. इस मौके पर मंदिर सहायक प्रभारी संतोष कुमार, एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता दिवाकर चौधरी, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा, जेइ जितेंद्र मंडल आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें