देवघर. जिस कंपनी में नौकरी दिलाने की बात हुई थी, उस कंपनी के बजाय दूसरी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर जिले की अलग-अलग जगह की चार युवतियों से 63 हजार रुपये की ठगी हुई थी. उन युवतियों ने 28 मार्च को ही साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. मामले में पुलिस ने एकाउंट होल्ड करा दिया है. साथ ही आरोपियों को नोटिस किये जाने की प्रक्रिया चल रही है. मामले को लेकर करौं थाना क्षेत्र के डुमरथर निवासी नीतु कुमारी सहित अन्य युवतियों ने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. उन पीड़ित युवतियों का कहना है कि किसी रूपा नाम के व्यक्ति से उन तीनों की बात हुई थी. उस दौरान नौकरी दिलाने के नाम पर 65 हजार रुपये की मांग उनलोगों से की गयी थी. मांगी गयी रकम में से 30 हजार रुपये का भुगतान ऑनलाइन कर दिया गया. वहीं शेष राशि का भुगतान नकद दिया गया. इसके बाद उनलोगों को रांची बुलाया गया, वहां आरएचआइ डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में काम दिला दिया, जबकि बात सिप्ला कंपनी में नौकरी दिलाने की हुई थी. इन तीनों ने साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए ठगी की रकम वापस कराने का आग्रह की है.
संबंधित खबर
और खबरें