संवाददाता, देवघर. बाबा नगरी में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है. रविवार को मंदिर के आसपास कचरे का अंबार के कारण भक्तों को हो रही परेशानी और गंदगी को लेकर प्रमुखता से खबर छपने के बाद नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने मंदिर के आसपास इलाके में सफाई व्यवस्था बेहतर रहे और आए भक्तों को कोई परेशानी न हो इसे लेकर निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने सफाई प्रभारी सह नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा को इसका पूरा प्लान तैयार कर रविवार को कैसे मंदिर के आसपास का इलाका साफ रहे इस मामले में गंभीरता से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. इस संबंध में सफाई प्रभारी ने बताया है, कि इसका प्लान तैयार कर लिया गया है. मंदिर आसपास सफाई व्यवस्था एक दिन भी बंद नहीं रहेगी. हर दिन कचरे का उठाव होगा ऐसा प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके लिए फेडरेशन का भी सहयोग लिया जा रहा है और रविवार को कुछ सफाई कर्मियों को काम पर लगाया जायेगा, जो केवल मंदिर के आसपास के इलाके में अपनी सेवा देंगे. ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.
संबंधित खबर
और खबरें