Deoghar news : वन नेशन, वन इलेक्शन मुद्दे पर राज्यपाल से मिला एनएसएस का प्रतिनिधिमंडल, विचार को बताया दूरदर्शी

रांची स्थित राजभवन में राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस) के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार मुलाक़ात की. इस दौरान वन नेशन, वन इलेक्शन के मुद्दे पर विचार साझा किये.

By AJAY KUMAR YADAV | May 2, 2025 10:44 PM
an image

देवघर. रांची स्थित राजभवन में राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस) के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार मुलाक़ात की. इस अवसर पर एनएसएस के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता व समाजसेवी राजेंद्र कुमार साव ने बाबा बैद्यनाथ धाम की स्मृति स्वरूप एक प्रतीक चिह्न उन्हें भेंट की और वन नेशन, वन इलेक्शन एक राष्ट्र, एक चुनाव की संकल्पना पर विस्तृत चर्चा की. मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एकमत से विचार का समर्थन करते हुए कहा कि यह पहल भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम हो सकता है. उन्होंने साझा किया कि यदि लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ करायें जायें, तो इससे न केवल समय, संसाधन और खर्च में कटौती आयेगी, बल्कि विकास कार्यों की गति भी बनी रहेगी. राज्यपाल ने कहा कि इससे बार-बार लगने वाली आचार संहिता से प्रशासनिक कार्य बाधित नहीं होंगे और देश में एक समान चुनाव प्रक्रिया की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सकेगा. उन्होंने प्रतिनिधियों को उनके सुझाव से केंद्र सरकार को अवगत कराने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य में लाइब्रेरी एक्ट को लागू करने की मांग की, साथ ही विश्वविद्यालयों में वर्षों से रिक्त पड़ी लाइब्रेरियन की नियुक्तियों को शीघ्र पूरा करने, विवि की लाइब्रेरियों को हाइटेक करने की मांग की. मौके पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. ओमप्रकाश पांडेय, जतिन कुमार व शिवम् कुमार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version