देवीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित देवीपुर सीएचसी में टीबी रोगियों के बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया गया. इस दौरान एम्स के चिकित्सक डॉ सुनील प्राणीग्रही व सीएचसी अस्पताल देवीपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार अभय प्रसाद व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी चिकित्सक डॉ संचयन की ओर से पौष्टिक आहार वितरण करने के साथ टीबी रोगियों व उसके परिजनों को टीबी रोग से बचाव की जानकारी दी गयी. साथ ही खान-पान को लेकर विशेष ध्यान दिलाते हुए उसका तौर तरीका बताया गया. वहीं उसके परिजनों को भी रोगियों के खानपान का तौर तरीका बताया गया. मौके पर एम्स देवघर के संबंधित विभाग के चिकित्सक डॉ सौमिक घोष, डॉ सृजन विश्वास, डॉ शुभम शर्मा, डॉ सिद्धार्थ बीए, डॉ स्मृतिरेखा बेहेरा, डॉ सुभाष चंद्र बिश्नोई, डॉ केशरी नंदन सिंह एवं सीएससी अस्पताल कर्मी वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक रोहित कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें