संवाददाता, देवघर . देवघर नगर निगम कार्यालय में डीसी के निर्देश पर ओबीसी वोटरों की गणना के लिए गठित अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह व देवघर सीओ अनिल कुमार शामिल हुए. ओबीसी के वोटर लिस्ट प्रकाशित प्रारूप में कुल 30 आपत्तियां आयी हैं. बैठक में कई निवर्तमान पार्षदों ने वोटर लिस्ट में जाति के नामों पर आपत्तियां जतायी हैं. कई बूथों में ओबीसी की जातियां के नाम में त्रुटि भी बतायी गयी है. वहीं कई वोटरों के नाम एक वार्ड से दूसरे वार्ड में चले गये है. एक ही परिवार के वोटरों का नाम अलग-अलग वार्ड में प्रकाशित हाे गये है. इस तरह कुल 30 आपत्तियां लिखित व मौखिक रूप से सामने आयी हैं. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह ने कहा कि दो दिनों के अंदर आपत्तियाें का निराकरण किया जायेगा व शनिवार तक ट्रिपल टेस्ट की अंतिम रिपोर्ट राज्य पिछड़ा आयोग को भेज दी जायेगी. आयोग से ट्रिपल टेस्ट पास होने के बाद ओबीसी वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाश कर दिया जायेगा. इस बैठक में सहायक नगर आयुक्त रंजीत कुमार, सहित सभी वार्डों के निवर्तमान वार्ड पार्षद थे.
संबंधित खबर
और खबरें