पालोजोरी. सावन माह की दूसरी सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. श्रद्धालु लौटे में जल पात्र, बेलपत्र व पूजा का सामान लेकर बाबा भोले पर जलार्पण करने में जुटे हुए थे. अधिकतर लोग अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे थे और बाबा पर जलार्पण करते देखे गए. सावन माह की सोमवारी को पालोजोरी शिव मंदिर, फतेहनाथ शिव मंदिर, खागा शिव मंदिर, बगदाहा शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुबह से ही श्रद्धालु जलार्पण करते देखे गए. वहीं, संध्या के समय पालोजोरी शिव मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था. साथ ही संध्या में बाबा का शृंगार पूजा की गयी. पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. हाइलार्ट्स: पालोजोरी में बाबा भोले पर जलार्पण कर सुख-समृद्धि की कामना की
संबंधित खबर
और खबरें