Deoghar news : आजीवन पेड़ों की सुरक्षा करने का लिया संकल्प, प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की ली शपथ

नगर परिषद ने विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यकमों का आयोजन किया, जिसमें नगर परिषद के पदाधिकारियों व कर्मियों ने भाग लिया. इस मौके पर महिलाओं ने जागरुकता रैली निकाली.

By Sanjeet Mandal | June 5, 2025 10:31 PM
an image

मधुपुर . अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर मधुपुर नगर परिषद के प्रशासक सुरेंद्र किस्कू के नेतृत्व में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसके तहत शहर के प्रधानमंत्री आवास वर्टिकल -थ्री चांदमारी कैंपस , जोरिया नदी पथलचपटी, पंपू तालाब आदि जगहों पर सैकड़ों पौधे लगाये गये. वहीं उपस्थित कर्मियों व पदाधिकारियों ने आजीवन पेड़ों की सुरक्षा करने का संकल्प लिया, साथ ही आम जन को अधिक से अधिक पौधरोपण का संदेश दिया, साथ ही नगर परिषद के कर्मी व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने संयुक्त रूप से रैली निकाली. कार्यक्रम में आमजनों को पौधरोपण व पर्यावरण में हो रहे बदलाव के दुष्प्रभाव से भी अवगत कराया व पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने का भी संदेश दिया. कार्यक्रम में नगर परिषद मधुपुर के नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार ,नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम, अनुज राकेश किस्फोट्टा ,एमआइएस एक्सपर्ट राजेंद्र कुमार ,प्रधान सहायक मनोहर दास, अजय कुमार व अन्य अधिकारी, कर्मी शामिल हुए, साथ ही दीनदयाल जन आजीविका योजना के तहत गठित रोशनी, रेखा, जीविका, दीक्षा, रोज स्वयं सहायता समूह की अनेक महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version