स्वास्थ्य कर्मियों को बाल्यावस्था रोग एकीकृत प्रबंधन का मिला प्रशिक्षण

सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में नवजात और बाल्यावस्था रोग कार्यक्रम एकीकृत प्रबंधन के क्रियान्वयन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया

By UDAY KANT SINGH | June 2, 2025 11:09 PM
an image

पालोजोरी. सीएचसी सभागार में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में नवजात और बाल्यावस्था रोग कार्यक्रम एकीकृत प्रबंधन के क्रियान्वयन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें इ-आइएमएनसीआइ प्रशिक्षण में मुख्य रूप से विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रों में पदस्थापित सीएचओ, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षक के रूप में जिला समन्वयक मो अजहर ने इ-आइएमएनसीआइ, एप्लीकेशन पोर्टल पर शून्य से पांच साल आयु वर्ग के बच्चों के स्वास्थ्य समस्याओं को अपलोड करेंगे. इस पोर्टल को बच्चों में मृत्यु दर और बीमारियों को कम करने के उद्देश्य से यूनीसेफ ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बनाया गया है. इ-आइएमएनसीआइ के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों को कई तरह की जानकारी मिलती है. यह एप्लीकेशन स्वचालित रूप से बीमारियों का आंकलन, वर्गीकृत, उपचार की पहचान करने, इलाज और समुचित परामर्श सेवा देने, टीकाकरण ओर पोषण संबंधित स्थिति की जांच करने व अन्य उचित कार्रवाई करने में स्वास्थ्य कर्मी को मदद करता है. साथ ही इस एप के माध्यम से बीमारी व बीमार का फॉलोअप करना भी सुनिश्चित कराता है. प्रशिक्षक ने यह भी बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने पोषक क्षेत्र में रहने वाले पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर अद्यतन आंकड़ा ऑनलाइन एंट्री करना है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य का अपडेट आंकड़ा संरक्षित किया जा सके.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया समीक्षा बैठक :

———

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version