संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले के नौ दिन बीच चुके हैं. मेला अब परवान पर है. हर दिन कांवरियों की भीड़ उमड़ रही है. बाबा पर जलार्पण के लिए झारखंड, बिहार ही नहीं, देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. शनिवार रात आठ बजे तक बाबा मंदिर में करीब डेढ़ कांवरियों ने जलार्पण किया था तथा जलार्पण जारी था. वहीं मेला में नौ दिनों में अबतक सबसे अधिक शनिवार को 11,440 भक्तों ने शीघ्रदर्शनम कूपन के माध्यम से जलार्पण किया. बाबा मंदिर आने वाले भक्त बाबा व मां पार्वती मंदिर के साथ-साथ मंदिर परिसर स्थित अन्य देवी-देवताओं में जलार्पण करना नहीं भूलते हैं. इससे पहले शनिवार की अहले सुबह बाबा मंदिर का पट खुला, तो सबसे पहले बाबा पर कांचा जल अर्पित किया गया. इसके बाद पुजारी ने विधिपूर्वक सरदारी पूजा की तथा 4.19 बजे से भक्तों के लिए पट खोल दिया. बाबा मंदिर का पट खुलने से पहले ही तिवारी चौक मोड़ तक कांवरियों की कतार पहुंच चुकी थी. वहीं दोपहर बाद भी चिल्ड्रेन पार्क के रास्ते पंडित शिवराम झा चौक से श्रद्धालुओं को कतार में लगाया जा रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें