Deoghar News : डेढ़ लाख कांवरियों ने चढ़ाया जल, 11440 भक्तों ने शीघ्रदर्शनम सुविधा का लिया लाभ

शनिवार रात आठ बजे तक बाबा मंदिर में करीब डेढ़ कांवरियों ने जलार्पण किया था तथा जलार्पण जारी था. वहीं मेला में नौ दिनों में अबतक सबसे अधिक शनिवार को 11,440 भक्तों ने शीघ्रदर्शनम कूपन के माध्यम से जलार्पण किया.

By RAJIV RANJAN | July 19, 2025 7:55 PM
an image

संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले के नौ दिन बीच चुके हैं. मेला अब परवान पर है. हर दिन कांवरियों की भीड़ उमड़ रही है. बाबा पर जलार्पण के लिए झारखंड, बिहार ही नहीं, देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. शनिवार रात आठ बजे तक बाबा मंदिर में करीब डेढ़ कांवरियों ने जलार्पण किया था तथा जलार्पण जारी था. वहीं मेला में नौ दिनों में अबतक सबसे अधिक शनिवार को 11,440 भक्तों ने शीघ्रदर्शनम कूपन के माध्यम से जलार्पण किया. बाबा मंदिर आने वाले भक्त बाबा व मां पार्वती मंदिर के साथ-साथ मंदिर परिसर स्थित अन्य देवी-देवताओं में जलार्पण करना नहीं भूलते हैं. इससे पहले शनिवार की अहले सुबह बाबा मंदिर का पट खुला, तो सबसे पहले बाबा पर कांचा जल अर्पित किया गया. इसके बाद पुजारी ने विधिपूर्वक सरदारी पूजा की तथा 4.19 बजे से भक्तों के लिए पट खोल दिया. बाबा मंदिर का पट खुलने से पहले ही तिवारी चौक मोड़ तक कांवरियों की कतार पहुंच चुकी थी. वहीं दोपहर बाद भी चिल्ड्रेन पार्क के रास्ते पंडित शिवराम झा चौक से श्रद्धालुओं को कतार में लगाया जा रहा था.

जलार्पण के बाद आरती के साथ होता है पूजा का समापन

बाबा पर जलार्पण के बाद मंदिर प्रांगण में भक्त आरती कर पूजा का समापन करते हैं. मान्यहता है कि बाबा पर जलार्पण के साथ ही आरती करने के बाद ही पूजा संपन्न होती है. आरती कर भक्त भगवान से अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना भी करते हैं. ऐसा करने से बाबा बैद्यनाथ सभी भक्तों के गलती माफ करते हुए उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version