सारठ बाजार. ब्लॉक में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशांक शेखर की अध्यक्षता में बुधवार को एक दिवसीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान बीएओ ने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से किसानों के आय में वृद्धि के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बीएओ ने कहा कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना व किसान समृद्धि योजना में किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप दिया जा रहा है, ताकि किसानों को अधिक लाभ हो. इसके लिए प्रज्ञा केंद्र में ऑनलाइन आवेदन कर किसानों द्वारा देय 10 फीसदी के अंशदान को बैंक द्वारा ड्राफ्ट बनवाकर किसानों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता व भूमि संबंधित दस्तावेजों के साथ उनके पास उपलब्ध जलस्रोत का फोटो उपलब्ध कराना है. वहीं, एटीएम धर्मेंद्र कुमार ने किसानों को मोटे अनाजों की खेती के लिए जागरूक करने की बात कही. इसके लिए सरकार द्वारा प्रति एकड़ 3000 रुपये का सहयोग राशि भी दी जाती है. इच्छुक किसान प्रज्ञा केंद्र में मिलेट्स (मोटे अनाज) की खेती के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, सरकार द्वारा किसानों के लिए सिर्फ एक रुपये की लागत पर फसल बीमा कराया जा रहा है. परंतु निर्धारित समय सीमा तक काफी कम बीमा होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों को फसल बीमा कराने को कहा, जिससे फसलों का किसी भी प्रकार का नुकसान होने पर उसकी क्षतिपूर्ति का लाभ मिल सके. मौके पर कृषक मित्र संघ के अध्यक्ष गणेश सिंह, संजीव सिंह, संतोष भोक्ता व कृषक मित्र थे.
संबंधित खबर
और खबरें