Deoghar news : देवघर एम्स में न्यूरोसर्जरी का ओपीडी चालू, अगले महीने से शुरू होगा ऑपरेशन

देवघर एम्स में न्यूरोसर्जरी विभाग का ओपीडी चालू हो गया है. एम्स प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार न्यूरो सर्जरी विभाग में महिला डॉक्टर (सर्जन ) की नियुक्ति कर दी गयी है.

By AMARNATH PODDAR | May 3, 2025 9:21 PM
an image

अमरनाथ पोद्दार, देवघर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्तर से न्यूरोसर्जरी विभाग में सर्जरी के उपकरणों की भी खरीदारी के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गयी है. एक महीने के अंदर इक्विपमेंट इंस्टॉल कर न्यूरोसर्जरी की सुविधा शुरू कर दी जायेगी. न्यूरोसर्जरी विभाग में न्यूरोइमेजिंग सिस्टम, इमेज इंटेंसिफायर, ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप, कंप्यूटर नेविगेशन सिस्टम और एंडोस्कोप इक्विपमेंट इंस्टॉल किये जायेंगे. न्यूरोइमेजिंग सिस्टम एक इमेजिंग तकनीक है जो मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी व कोशिका के बारे में अधिक विस्तृत जानकारी प्रदान करती है, जिससे डॉक्टरों को नरम कोशिका के विकारों की पहचान करने में मदद मिलती है. इमेज इंटेंसिफायर एक्स-रे इमेज को साफ व स्पष्ट बनाता है, जिससे डॉक्टर सर्जरी के दौरान रक्त वाहिकाओं और अन्य संरचनाओं को बेहतर ढंग से देख सकते हैं. ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप उपकरण डॉक्टरों को सूक्ष्म संरचनाओं को देखने के लिए मदद मिलेगी, जिससे डॉक्टर जटिल सर्जरी को बेहतर ढंग से कर पायेंगे. कंप्यूटर नेविगेशन सिस्टम मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के भीतर एक सटीक मार्ग प्रदान करता है, जिसमें कोशिकाओं को बिना नुकसान पहुंचाये टारगेट एरिया में डॉक्टर पहुंच सकते हैं. एंडोस्कोप एक पतला, लचीला उपकरण है, जिसे मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी में डाला जा सकता है, जिससे डॉक्टरों को एक विशिष्ट एरिया को देखने और सर्जरी करने में सहायता मिलती है. इन सारे इक्विपमेंट को इंस्टॉल करने में एक महीने का समय लगता है, यह सेवा चालू होने से न्यूरो सर्जरी के मरीजों को अब दिल्ली, कोलकाता व चेन्नई जैसी मेडिकल सुविधा देवघर एम्स में ही मिलेगी.

क्या कहते हैं एम्स निदेशक

देवघर एम्स में एक महिला न्यूरोसर्जरी डॉक्टर की नियुक्ति की गयी है. न्यूरो सर्जरी के ओपीडी में रोगियों का इलाज भी शुरू हो गया है, साथ ही न्यूरोलॉजी डॉक्टर का भी चयन किया गया है.न्यूरो सर्जरी विभाग में सर्जरी के इक्विपमेंट की खरीदारी के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गयी है. सारे इक्विपमेंट को इंस्टॉल करने में एक महीने का समय लगता है, उसके बाद न्यूरो सर्जरी भी चालू हो जायेगा.

– डॉ सौरभ वार्ष्णेय, निदेशक, देवघर एम्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version