जीएम ने 60 टन लोडिंग क्षमता वाले कैटरपिलर डंपर का किया उद्घाटन

खदान से कोल डंप तक कोयला ढुलाई करने में ऑपरेटरों को होगी आसानी

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 7:49 PM
an image

चितरा. चितरा कोलियरी के वर्कशॉप में सोमवार को कोलियरी महाप्रबंधक ओपी चौबे ने 60 टन लोडिंग क्षमता वाले नए कैटरपिलर डंपर का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर जीएम ने विधिवत रूप से नये डंपर का उद्घाटन किया. इसके बाद ढुलाई कार्य के लिए कोयला खदान भेज दिया गया. इस अवसर पर एक्सावेशन एरिया इंजीनियर एके सिंह, अभियंता अमित कुमार, उदय कुमार सहित कैटरपिलर के सर्विस इंजीनियर शांतनु पान ने बताया कि डीजीएमएस के गाइडलाइन के अनुसार उक्त कैटरपिलर डंपर के 773 मॉडल में सारी अत्याधुनिक फीचर्स है, जिसकी लागत लगभग पांच करोड रुपये है. इससे दुर्घटना नहीं घटेगी. इसके अलावा अन्य कई अत्याधुनिक उपकरण लगाया है. जिससे किसी भी प्रकार के आपात स्थिति से निबटा जा सकेगा. वहीं, कोलियरी महाप्रबंधक ओपी चौबे ने कहा कि कोल इंडिया की ओर से चार नया डंपर भेजा गया है. इसमें दो डंपर का असेंबल कर लिया गया है. साथ ही कहा कि नये डंपर मिलने से कोयला उत्पादन के लक्ष्य पूरा करने में कोई परेशानी नहीं होगी. रोड सेल के लिए कोयले की भी कमी नहीं होगी. खदान से कोल डंप तक कोयला ढुलाई करने में ऑपरेटरों को भी आसानी होगी. मौके पर अटेंडेंस क्लर्क धनंजय तिवारी, शिव शंकर चौधरी, ऑपरेटर शंकर मल्लिक, बलराम महतो, हरिशंकर यादव, द्वारिका दास, सुबोध महतो, सुदीप महतो, रामबचन दास आदि मौजूद थे. —————- चितरा कोलियरी को मिले चार नये डंपर

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version