विपक्षियों को नहीं दिख रहा सारठ का विकास: रणधीर सिंह

णधीर सिंह ने कहा, पिछले 10 वर्षों से मैंने आपकी सेवा में अपना समय समर्पित किया है, और अब आपकी बारी है. केवल 16 दिन शेष हैं, और इन दिनों में आपको अनेक चुनौतियों का सामना करना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 10:40 PM
an image

सारठ. रविवार को सारठ विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी विधायक रणधीर सिंह ने सहरजोरी ऑडिटोरियम में तीनों प्रखंडों के अंतर्गत आने वाले 376 बूथों के प्रभारी और सह प्रभारियों के साथ विचार-विमर्श किया. रणधीर सिंह ने कहा कि, प्रभारी अपने बूथ को सबसे मजबूत बनाने के लिए पूरी मेहनत से कार्य करें. रणधीर सिंह ने कहा, पिछले 10 वर्षों से मैंने आपकी सेवा में अपना समय समर्पित किया है, और अब आपकी बारी है. केवल 16 दिन शेष हैं, और इन दिनों में आपको अनेक चुनौतियों का सामना करना होगा. रणधीर ने कहा कि एक बहुरुपिया उम्मीदवार गांव-गांव में घूमकर जनता को भ्रमित कर रहा है और झूठे वादे कर रहा है, परंतु जनता जानती है कि उनका सच्चा नेता कौन है. गरीबों का समर्थन और क्षेत्र के विकास के लिए कौन खड़ा है, इसे जनता बखूबी पहचानती है. उन्होंने कहा कि सारठ का विकास आज एक उदाहरण बन चुका है, लेकिन विपक्षी उम्मीदवार को यह विकास नहीं दिखता. उन्होंने बूथ प्रभारियों को यह संदेश दिया कि भाजपा ही सारठ के विकास की गारंटी है, और भाजपा सरकार बनने पर सभी रुके हुए कार्य फिर से शुरू किये जायेंगे. रणधीर सिंह ने सभी मंडल अध्यक्षों और बूथ प्रभारियों को अगले 16 दिनों का एक स्पष्ट कार्ययोजना दी और उन्हें बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त, आइटी सेल के कार्यकर्ताओं को भी ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ का मंत्र दिया गया. इसमें विधानसभा प्रभारी संजीव जजवाड़े सहित अन्य प्रमुख मंडल अध्यक्षों जैसे देबू पोद्दार, शेखर सिंह, अशोक हजारी, पिंटू हालदार, त्रिवेणी मंडल, कामदेव यादव आदि ने भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version