मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र केराकुंडी गांव के टोला मुड़ खूंटवा में स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती के संभवा कार्यक्रम के तहत किशोरियों को स्वास्थ्य, पोषण व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में संभवा कार्यकर्ता अनुपम मरांडी ने बताया कि किशोरावस्था में शारीरिक और मानसिक बदलाव होते है. इन्हीं बदलाव के परिणाम स्वरूप एक किशोरी युवती और एक किशोर युवक में तब्दील हो जाते हैं. इस दौरान किशोरियों को अपने खान-पान पर ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है. हमें ज्यादा और पोषण युक्त आहार की आवश्यकता होती है. ताकि शरीर का समुचित विकास हो सके. साथ ही हमें अपने शरीर और अंगों की साफ सफाई की भी अत्यंत आवश्यकता होती है. इससे हम किसी प्रकार के संक्रमण का शिकार होकर अस्वस्थ ना हो जायें. इसके अलावा किशोरियों को आंगनबाड़ी से मिलने वाली स्वास्थ्य व पोषण सेवाएं, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना तथा मुख्यमंत्री सारथी योजना की भी जानकारी दी गयी. मौके पर आरती हेंब्रम, सुष्मिता मरांडी, उर्मिला हेंब्रम, मारुति हेंब्रम, अनीता टुडू आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें