राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण पदक

पीआरएमपी स्कूल धनबाद में आयोजित 25 वां राज्य स्तरीय जूनियर व सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन

By BALRAM | May 30, 2025 8:56 PM
feature

मधुपुर. पीआरएमपी स्कूल धनबाद में आयोजित 25 वां राज्य स्तरीय जूनियर व सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ. 27 से 29 मई तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देवघर जिला के 29 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जहां राज्य के 24 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें देवघर व मधुपुर के कुल 29 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. बेहतर प्रदर्शन करते हुए जयवीर, शुभम कुमार, जिज्ञासा, अलभ्य, अंकित, मनीषा ने स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं दीपक, नंदिनी, इच्छा, अन्नू, अरमान अर्पित ने रजत पदक हासिल किया. जबकि विक्रम, अल्तमश, तन्मय, रूद्र, कनक, अवधय ने कास्य पदक हासिल किया. जिला ताइक्वांडो सचिव दीपक मेसी, संयुक्त सचिव सुष्मिता चक्रवर्ती व रितेश राय मुख्य कोच प्रवीर कुमार राय व राज मंडल इन सभी की देखरेख में खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. जिला ताइक्वांडो संघ के चेयरमैन संजय शर्मा, अध्यक्ष गिरधारी यादव, उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजय दास, नंद किशोर शर्मा, मोर्टिना मैसी, सुनीता कुमारी आदि ने बच्चों की इस सफलता पर खुशी जताते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version