सारवां. प्रखंड क्षेत्र की डहुवा और लखोरिया पंचायत के दिव्यांग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर बीडीओ रजनीश कुमार व सीओ राजेश साहा द्वारा प्रखंड मुख्यालय में ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में उसे ट्राइ साइकिल प्रदान किया. पदाधिकारी द्वय ने कहा कि अब ये लोग समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपना कार्य आसानी से करेंगे.इस अवसर पर बीडीओ, सीओ के साथ सोनारायठाढ़ी प्रखंड जेएमएम उपाध्यक्ष राजेश हांसदा, अधिवक्ता प्रणव सिंह, मुखिया मुबारक अंसारी, कांग्रेस प्रखंड सचिव मुन्ना राय, श्रीकांत सिंह, प्रमोद राय, कुणाल सिंह आदि द्वारा डहुवा पंचायत के दंगा निवासी मंटू मांझी और भुरकुंडा के रीता देवी दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें