प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत चुल्हिया गांव के पास स्थित एक होटल के सभागार में रविवार को महागठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें विधायक सुरेश पासवान ने महागठबंधन के करीब पांच सौ कार्यकर्ताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. विधायक ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ कार्यकर्ताओं का नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनभावनाओं का है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं को विधानसभा तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि एम्स जैसे संस्थानों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की मांग को उन्होंने जोरदार ढंग से सदन में उठाया है. साथ ही इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़े कारखानों को पुनः शुरू कराकर शिक्षित युवाओं को रोजगार देने की दिशा में प्रयास तेज किये जायेंगे. विस्थापितों, किसानों और आम लोगों से जुड़े मुद्दों को भी सदन में उठाया जायेगा. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए मिले एमएलए फंड पांच करोड़ रुपये से देवघर, मोहनपुर और देवीपुर में समान रूप से बांटकर प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं पर खर्च किया जायेगा. उन्होंने प्रखंड अध्यक्षों से आग्रह किया कि क्षेत्र की आवश्यकताओं की सूची जल्द भेजें, ताकि योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे. मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव भूतनाथ यादव, जिलाध्यक्ष डॉ फनीभूषण यादव, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत प्रधान, भाकपा माले नेत्री गीता मंडल, झामुमो जिला उपाध्यक्ष नवलकिशोर हेंब्रम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील मंडल, उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी, रघुनाथ यादव, प्रमोद यादव, दिलीप यादव, नरेश यादव, नंदकिशोर यादव, मुकेश यादव, शिवकुमार, चंद्रशेखर रजक, अनिल यादव, गौतम तुरी, नौशाद अंसारी, मुकेश दास, अजय दास, नारायण यादव, बदरुद्दीन अंसारी, निर्मला देवी, बिमली देवी, सीता देवी, उर्मिला देवी आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स मोहनपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
संबंधित खबर
और खबरें