Deoghar News : शिकायतों की भौतिक जांच करायें और सात दिनों के अंदर निबटायें : डीसी

समाहरणालय में डीसी विशाल सागर ने जनता दरबार में देवघर के विभिन्न इलाके के लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया.

By Sanjeet Mandal | May 15, 2025 10:29 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : गुरुवार को समाहरणालय में डीसी विशाल सागर ने जनता दरबार में देवघर के विभिन्न इलाके के लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकम्पा, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, जाति व दिव्यांग प्रमाण पत्र, केसीसी ऋण माफी, भू-राजस्व, पेंशन, अतिक्रमण, रसीद व लगान से संबंधित मामलों को डीसी के समक्ष रखा. डीसी ने संज्ञान में आए सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान का आश्वासन दिया. जनता दरबार के दौरान कुल 33 लोगों के आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो विभिन्न विभागों से संबंधित थे. डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि सभी आवेदनों की भौतिक जांच कराते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें. साथ ही इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना कंप्लायंस रिपोर्ट डीसी कार्यालय को भेजें. सम्मान राशि व स्कूल से बच्चों को जोड़ने का निर्देश जनता दरबार में डीसी ने सोनारायठाढ़ी से आये आवेदक के बच्चे का स्कूल में नामांकन कराने के साथ आधार कार्ड बनाने का निर्देश बीडीओ को दिया. वहीं गिधनी पंचायत के जमीन विवाद से जुड़े मामले में सिक्योरिटी प्रोसेडिंग चलाने का निर्देश एसडीओ को दिया. ऑनलाइन लगान रसीद से जुड़े मामले को लेकर सभी अंचलों के सीओ को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों की जांच कराते हुए तय समय पर निराकरण करें. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित महिलाओं को ऑन द स्पॉट योजना से जोड़ा गया. इस अवसर पर डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, कार्यपालक दंडाधिकारी ओम प्रियदर्शी, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स जनता दरबार में मिली शिकायतों पर डीसी ने अधिकारियों को दिया त्वरित निष्पादन का निर्देश -जनता दरबार में विभिन्न मामलों से संबंधित 33 आवेदन आये -गिधनी के जमीन विवाद में एसडीओ को दिया सिक्योरिटी प्रोसिडिंग का निर्देश

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version