मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना से संचालित कुआं निर्माण समेत अन्य योजना मेटेरियल की राशि के अभाव में योजनाएं पूर्ण नहीं हो पा रही है. इसके कारण बरसात में सिंचाई कूप की स्थिति खराब होने लगी है. लगातार बारिश के कारण मनरेगा योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बन रहे सिंचाई कूप की स्थिति दयनीय है. दर्जनों सिंचाई कूप बंधाई नहीं होने के कारण धंस रहा है. कहीं-कहीं धंसकर जो खतरे को आमंत्रण दे रहा है. बताया जाता है कि पिछले कई महीनों से प्रखंड क्षेत्र में संचालित योजनाओं में मेटेरियल का भुगतान नहीं किया गया है. इसके कारण सैकड़ों की संख्या में योजना अधूरा पड़ा हुआ है. बताया जाता है कि मेटेरियल की राशि राज्य से भेजा जाता है. पर प्रखंडवार राशि का बंटवारा नहीं किये जाने के कारण उचित राशि नहीं मिल पाता है.
संबंधित खबर
और खबरें