Deoghar news : पैक्स अध्यक्षों की बैठक में कई अहम मसले पर लिया निर्णय, संघ का किया गया गठन

देवघर प्रखंड के नावाडीह पंचायत भवन में बुधवार को जिला के सभी पैक्स अध्यक्षों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष शिवराम सिंह सोलंकी ने की.

By NISHIDH MALVIYA | July 23, 2025 8:10 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह . देवघर प्रखंड के नावाडीह पंचायत भवन में बुधवार को जिला के सभी पैक्स अध्यक्षों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष शिवराम सिंह सोलंकी ने की. इस दौरान पैक्स अध्यक्षों ने कई निर्णय लिये. इसके साथ ही जिला स्तरीय पैक्स अध्यक्ष संघ का गठन किया. इसमें सर्वसम्मति से शिवराम सिंह सोलंकी को संघ का अध्यक्ष चुना गया. वही कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, संरक्षक राम रुद्र प्रसाद सिंह, संजीव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बोदी महतो, बैधनाथ प्रसाद राय व शंकर मंडल, सचिव निरंजन प्रसाद राय, नंदलाल तिवारी व राजकिशोर मंडल को बनाया गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य में एहसान शेख, उबीलाल हांसदा, ईलियास अंसारी, हेमंत दुबे, मुकेश कुमार यादव, उमेश यादव, हरे कृष्णा वर्णवाल को चुना गया. इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा पैक्स के द्वारा कराया जाना होगा. अगर अन्य किसी के माध्यम से होगा तो इसका विरोध और आंदोलन किया जायेगा. विभाग को फसल बीमा में किसानों की वंशावली का सत्यापन पैक्स अध्यक्षों द्वारा ही कराया जाना चाहिए. वहीं कहा कि किसानों से संबंधित सभी प्रकार के कार्य पैक्स के माध्यम से ही कराया जाये. ऐसा नही होने पर पैक्स का अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण मानकर आंदोलन किया जायेगा. वही निर्णय लिया कि कोई सदस्य लगातार बैठक में अनुपस्थित व कार्य में लापरवाही करे, तो उसे हटाने का निर्णय सिर्फ समिति के पास होगा. इस मौके पर जिला के दर्जनों पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version