पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के विकास हाइस्कूल के बच्चों ने 2025 के मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है. इस बार स्कूल के 86 बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा दिया था. इसमें से 84 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की. वहीं, स्कूल की रिमझिम किस्कू ने 92.20 फीसदी (461अंक) अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. वहीं, आत्मजा यादव ने 451 अंक लाकर स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया है. बच्चों की सफलता पर विकास हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने कहा कि बच्चों का परीक्षा परिणाम उत्साह पूर्ण रहा है. हालांकि परीक्षा परिणाम और भी बेहतर हो सकता था. आगे और भी बेहतर परिणाम मिले इसको लेकर स्कूल प्रबंधन और ज्यादा मेहनत करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें