प्रमुख ने बीडीओ पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

पालोजोरी प्रमुख ने बीडीओ पर उनके साथ दुर्व्यवहार, गलत भाषा का प्रयोग व चैंबर से बाहर निकल जाने को कहने का आरोप लगाया

By UDAY KANT SINGH | May 5, 2025 11:02 PM
an image

पालोजोरी. प्रमुख उषा किरण मरांडी ने बीडीओ अमीर हमजा पर उनके साथ दुर्व्यवहार, गलत भाषा का प्रयोग व चैंबर से बाहर निकल जाने को कहने का आरोप लगाया है. इस मुद्दे को लेकर प्रमुख ने सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक कर बीडीओ के व्यवहार की निंदा करते हुए आंदोलन की रणनीति बनायी. बैठक के उपरांत पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एसडीओ के नाम एक ज्ञापन सीओ को सौंपा. ज्ञापन में प्रमुख ने जिक्र किया है कि लगभग एक सप्ताह पूर्व वह प्रखंड के विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन व प्रखंड कर्मियों के मनमानी रवैया में सुधार को लेकर बीडीओ से मिलने उसने चैंबर में गयी थी. इसी क्रम में बीडीओ ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि आपको देखते ही मेरा पारा हाई हो जाता है, या तो आप चैंबर से निकल जाइए या मैं ही चैंबर से निकल जाता हूं. बीडीओ के इस तरह के व्यवहार से हतप्रभ होकर वह खुद चैंबर से निकल गयी. प्रमुख ने कहा है कि लगभग एक साल पूर्व बीडीओ अमीर हमजा ने बांधडीह पंचायत की आदिवासी महिला मुखिया के साथ भी इसी तरह का व्यवहार किया था. प्रमुख ने कहा कि बीडीओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर 7 मई से प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. धरना-प्रदर्शन की सूचना प्रमुख की अगुवाई में पंचायत समिति सदस्यों ने लिखित रूप से सीओ अमित कुमार भगत को दी. वहीं, बीडीओ अमीर हमजा ने कुछ भी बताने व किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से इंकार किया. ——– पंचायत समिति सदस्यों ने दिखाई एकजुटता, 7 मई से धरना प्रदर्शन का लिया निर्णय पंसस सदस्यों ने मामले की जानकारी एसडीओ व जीप अध्यक्ष को लिखित रूप से दी बीडीओ ने मामले में कोई भी प्रतिक्रिया देने से किया इंकार

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version