मधुपुर. शहर के पंच मंदिर रोड स्थित हनुमान मंदिर में पंच मंदिर पूजा समिति एवं सनातन श्याम दल के तत्वावधान में हनुमान जयंती को समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर हनुमान जी की प्रतिमा को भव्य एवं आकर्षक रूप से सजाया गया था. पूरे मंदिर को रंगीन बल्बों, गुब्बारों एवं फूलों से सजाया गया. मंदिर के पुजारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि हजारों लोगों ने श्री हनुमान जी के मंदिर में मत्था टेका व प्रसाद चढ़ाया. हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड पाठ के अतिरिक्त संध्या काल में भजन संध्या का आयोजन किया गया. जो देर रात तक भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. स्थानीय गायक अजीत दुबे एवं उनकी मित्र मंडली ने भजनों की झड़ी लगा दी. अजीत दुबे ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत किया. उन्होंने अंजनी के लाला.., जय बजरंगबली तू सबसे बीर बली…, भारत का बच्चा-बच्चा… जैसे भजन प्रस्तुत कर उपस्थित भक्तों का मन मोहा. वहीं, स्थानीय गायिका अनुष्का ने मेरी झोपड़ी के भाग जाग जायेंगे…, तेरी मंद मंद मुस्कानिया… आदि भजनों पर भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. रितेश खंडेलवाल, रंजीत कुमार एवं मनीष ने भी अपने गीतों से कार्यक्रम को आकर्षक बनाया. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार कुशवाहा ने बताया कि आज बजरंगबली को सवा मनी भोग लगाया गया और भक्तों के बीच वितरित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नेपाली दे, मनोज यादव, विनोद कुमार तिवारी, उदय यादव, अमित डे, सुभाष कर्ण, संजय रवानी, सुचेता घोष, पुष्पा कर्ण, अजय गोसाई, सुधांशु कुमार, सोनू की भूमिका महत्वपूर्ण रही. ——————– पंच मंदिर पूजा समिति ने भव्य रूप से मनायी हनुमान जयंती
संबंधित खबर
और खबरें