पंसस की बैठक में बिजली, पानी व राशन का छाया रहा मुद्दा

सारवां ब्लॉक में हुई पंचायत समिति सदस्यों की बैठक

By LILANAND JHA | June 23, 2025 8:23 PM
an image

सारवां. ब्लॉक में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख फुकनी देवी ने की. बैठक में सदस्यों ने पानी व बिजली की समस्या को उठाया. सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में जलमीनार बनी व चापाकल लगवाये गये. पर न तो जलमीनार से पानी मिलता है और न ही चापाकल दुरुस्त है. उन्होंने समस्या के निदान व बिजली व्यवस्था सुधरवाने के लिए पुराने चार्जर पोर्टल बदलने की मांग की. वहीं, पंसस ने स्थायी समिति की बैठक अब तक नहीं होने का मामला उठाते हुए दुख जताया. जबकि बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के पहाड़िया गांव के वैसे लोगों को चिह्नित करें, जिनके आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड के साथ आवास नहीं बना. कहा कि स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम व गांव-गांव में कैंप के माध्यम से सभी पहाड़ियों और आदिम जनजाति के लोगों की पहचान कर सरकारी योजनाओं को उन तक पहुंचायें. वहीं, पंसस दिलीप यादव ने प्रभारी एमओ के कार्यों की जांच कराने की मांग की. वहीं, बीडीओ ने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर योजना को धरातल पर उतारे. मौके पर बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश साहा, बीएओ विजय कुमार देव, पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील तोपो, बीपीओ अनूप कुमार राय, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, पंसस सत्यवती देवी, श्रीमती देवी, पुष्पा देवी, सुलेखा देवी, रामदेव पंडित, दिलीप यादव, बीआरपी जयकुमार आदि माैजूद थे. ————- सारवां ब्लॉक में हुई पंचायत समिति सदस्यों की बैठक पहाड़ियां व आदिम जनजाति तक योजनाओं का पहुंचाये लाभ : बीडीओ

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version