Deoghar news : छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी, पंचायती राज को बताया ग्रामीण विकास का मजबूत आधार

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पंचायत सचिवालयों में जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं मौके पर छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान पूरे गांव में जन जागरुकता का संदेश दिया.

By BALRAM | April 24, 2025 8:33 PM
an image

मधुपुर . प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के सचिवालय में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जनसंवाद सह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर कार्यरत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं व स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए. इस कड़ी में गौनेया पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी के माध्यम से बच्चों ने लोकतंत्र की नींव, ग्राम पंचायत मजबूत जैसे नारों के साथ पूरे गांव में जन जागरुकता का संदेश दिया, प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से शुरू हुई और पंचायत सचिवालय पहुंची. इस अवसर पर पंचायत सचिवालय परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर मुखिया मुकेश कुमार दास ने कहा कि पंचायती राज न केवल लोकतंत्र की नींव है, बल्कि ग्रामीण विकास का मजबूत आधार भी है. उन्होंने पंचायत वासियों से अपील करते हुए कहा कि पंचायत के निर्णयों में सक्रिय भागीदारी निभायें. मौके पर पंचायत सचिव नानूराम दास, रोजगार सेवक चंद्रदेव दास, संदीप कुमार दास, रेखा कुमारी, पुष्पा कुमारी, प्रदीप दास, अरविंद कुमार, सिकंदर दास, जयराम सिंह, पंकज दास, विष्णु यादव, सुनील दास, साबिर शेख, चरका शेख, सफाउल शेख, रोहित दास, प्रकाश दास, सरयू दास, खुर्शीद शेख, मुख्तार शेख, श्रीकांत दास, मोहन दास आदि मौजूद थे. इधर धमनी पंचायत सचिवालय में मुखिया मोजस्समा खातून के द्वारा पंचायती राज दिवस मनाया गया. मौके पर सहीम खां, रोजगार सेवक चंदन कुमार, धर्मचंद सेन, सहुद खान, मोकीद खान, अमजद खान, साकीब खान, आसीफ खान, कमाल खान, मोहीब खान आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version