श्रीश्याम मंदिर से 20 लाख के जेवरात की चोरी घटना का अब तक नहीं हुआ खुलासा

मधुपुर के पंचमंदिर रोड स्थित खाटू वाले श्रीश्याम मंदिर में हुई थी वारदात

By BALRAM | May 7, 2025 10:39 PM
an image

मधुपुर. शहर के पंचमंदिर रोड स्थित खाटू वाले श्रीश्याम मंदिर परिसर से पिछले 20 जनवरी की रात को 21 लाख मूल्य के चांदी की जेवरात की चोरी मामले का उद्भेदन अब तक पुलिस नहीं कर पायी है. घटना के संबंध में बताते चले कि चोर मंदिर के पिछले हिस्से से अंदर प्रवेश कर श्रीश्याम मंदिर व बजरंगबली मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का मुकुट, दो छत्तर, चक्रगोल, तीर धनुष, नीला घोड़ा समेत करीब 21 से 22 किलोग्राम चांदी की जेवरात चोरी कर ली थी, जिसके बाद घटना की जानकारी मंदिर प्रबधंन, कमेटी के सदस्यों व पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, मधुपुर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज, पाथरोल व बुढ़ैई के थाना प्रभारी और पुलिस टीम पहुंचकर मामले की जानकारी ली. साथ ही दुमका से स्वानदस्ता व फिंगर प्रिंट टीम भी बुलाया गया था. टीम ने फिंगर प्रिंट भी मंदिर के अंदर से जमा किया. हालांकि स्वानदस्ता से कोई अहम सुराग नहीं मिला. पुलिस मोबाइल टेक्निकल सेल से भी मदद ली गयी व विभिन्न सड़कों के किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल गया, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है. बताते चले कि पंचमंदिर परिसर में श्याम मंदिर व बजरंगबली समेत कई अन्य पौराणिक मंदिर है. दशकों से श्रद्धालुओं का आस्था इन मंदिरों से जुड़ा हुआ है. इससे पूर्व भी पाथरोल काली मंदिर व पंच मंदिर स्थित राणी सती मंदिर में चोरी की घटना हो चुकी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version