देवघर : महाशिवरात्रि के लिए कल से खुलेंगे मंदिरों के पंचशूल

परंपरा के अनुसार, सात मार्च को राधाकृष्ण मंदिर के बरामदे पर सुबह सात बजे से सरदार पंडा गुलाबनंद ओझा तांत्रिक विधि से बाबा बैद्यनाथ व मां पार्वती सहित सभी मंदिरों के पंचशूलों की विशेष पूजा कर आरती के साथ पूजा को संपन्न करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2024 3:34 AM
an image

देवघर : बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी मंदिर प्रशासन की ओर से जोर-शोर से शुरू कर दी गयी है. भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने व भीड़ नियंत्रण के लिए मंथन चल रहा है. महाशिवरात्रि के पूर्व बाबा मंदिर सहित परिसर में स्थित अन्य मंदिरों के शिखर पर लगे पंचशूल को खोल कर साफ करने तथा पूजा करने की परंपरा रही है. इसके लिए भी तिथि तथा मुहूर्त के अनुसार पंचशूल उतारा जाता है. बाबा मंदिर इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने मंदिर प्रशासन को तिथि को लिखित रूप से उपलब्ध करा दिया है. पंडितजी के अनुसार, गुरुवार को भगवान गणेश के मंदिर से पंचशूल को खोलने की परंपरा शुरू की जायेगी. उसके बाद बारी-बारी से सभी मंदिरों के शिखर पर लगे पंचशूल खोले जायेंगे. पंचशूल खाेलने की परंपरा भोला भंडारी के अगुवाई में मंदिर में कार्यरत भंडारी के द्वारा किया जायेगा. उसके बाद मंदिर प्रशासनिक भवन में इसकी सफाई की जायेगी. वहीं छह मार्च को दोपहर तीन बजे के बाद बाबा व माता पार्वती मंदिर के शिखर से पंचशूल को एक साथ उतारा जायेगा. इसके पहले दोनों मंदिरों में लगे गठबंधन को खोला जायेगा. पंचशूल खाेलने के बाद बाबा व माता के मंदिर के पंचशूल का मिलन कराया जायेगा. इस दृश्य को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मंदिर में मौजूद रहेंगे तथा पंचशूल को स्पर्श कर आशीर्वाद लेंगे.

सात मार्च को होगी विशेष पूजा

परंपरा के अनुसार, सात मार्च को राधाकृष्ण मंदिर के बरामदे पर सुबह सात बजे से सरदार पंडा गुलाबनंद ओझा तांत्रिक विधि से बाबा बैद्यनाथ व मां पार्वती सहित सभी मंदिरों के पंचशूलों की विशेष पूजा कर आरती के साथ पूजा को संपन्न करेंगे. इसके बाद गणेश मंदिर से पंचशूल लगाने की परंपरा प्रारंभ होगी. वहीं बाबा व माता के मंदिर में पंचशूल चढ़ने के बाद सरदार पंडा पहला गठबंधन चढ़ा कर गठबंधन चढ़ाने की परंपरा शुरू करेंगे. आठ मार्च को महाशिवरात्रि को रात में चतुष्प्रहर पूजा का आयोजन किया जायेगा.

झारखंड: महाशिवरात्रि पर शिव बारात में आने वाले भक्त क्यूआर कोड से ले पाएंगे बाबा मंदिर के साथ सेल्फी
संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version