सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार स्थित दुबे मंदिर में वार्षिक पूजा धूमधाम से संपन्न हुई. इस दौरान अहले सुबह से श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे और पूजा अर्चना की. पंडित कार्तिक राजहंस ने यजमान शिवानंद पत्रलेख को परम्परागत तरीके से विधि-विधान से बाबा दुबे की पूजा अर्चना करायी. इसके उपरांत ब्राह्मण भोजन के साथ पूजा का समापन किया गया. केशवानंद पत्रलेख, जगदानंद पत्रलेख समेत अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इधर, सावन माह की पहली सोमवारी को सारठ दुखहरण मंदिर, बामनगामा दुबे मंदिर, महापुर, खरना समेत अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा कर परिवार की सुख शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.
संबंधित खबर
और खबरें