deoghar news : समाजसेवा के प्रतीक पं विनोदानंद झा को देवघरवासियों ने किया याद

संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित विनोदानंद झा की 125वीं जयंती गुरुवार को तक्षशिला विद्यापीठ के सभागार में समारोहपूर्वक मनायी गयी.

By AJAY KUMAR YADAV | April 17, 2025 9:14 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : संयुक्त बिहार के मुख्यमंत्री रहे पंडित विनोदानंद झा की 125वीं जयंती गुरुवार को तक्षशिला विद्यापीठ के सभागार में समारोहपूर्वक मनायी गयी. इसमें शहर के गण्यमान्य लोगों ने पंडितजी की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्य अतिथि विधायक सुरेश पासवान ने विनोदा बाबू को करिश्माई व्यक्ति बताते हुए कहा कि समाज के प्रति उनके बहुत सारे योगदान हैं, जिन्हें हम कभी नहीं भूल सकते. देवघर के बारे में उनकी दूरदर्शिता का परिणाम है कि मैं आज देवघर का विधायक हूं. इतना ही नहीं पुनासी जलाशय योजना भी उन्हीं की परिकल्पित योजना थी. शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उनके कार्यों तथा योगदान को सभी स्वीकारते हैं. हिंदी विद्यापीठ की कुलपति डॉ प्रमोदिनी हांसदा ने कहा कि पंडित जी की राजनीति समाजसेवा पर केंद्रित थी. समाज के पिछड़े वर्गों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर वे हमेशा तत्पर रहे. क्षेत्रीय भाषा के विकास में भी उनका अहम योगदान रहा है. तीर्थ पुरोहित दुर्लभ मिश्र ने कहा कि पंडित जी अपने मुख्यमंत्रित्व काल में पेयजल, सिंचाई व पलायन रोकने को प्रमुखता देने का काम किया. वहीं, अधिवक्ता अशोक राय, रिटायर्ड प्रो रामनंदन सिंह, डॉ नागेश्वर शर्मा, रीता चौरसिया ने अपने उद्गार व्यक्त किये. रमेश बाजला ने विनोदा बाबू की आदमकद प्रतिमा शीघ्र लगाये जाने की मांग रखी. उद्घाटनकर्ता मोतीलाल द्वारी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान पंडित जी को वीर विनोदा कहा जाता था.

प्रबंध निदेशक ने जताया आभार

संस्थान के प्रबंध निदेशक अशोकानंद झा ने कहा कि पंडित जी का ध्येय राष्ट्रभक्ति ही था. उन्होंने हमेशा निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा की. उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी बतौर सदस्य पंडितजी के योगदान पर चर्चा की. साथ ही अतिथियों के प्रति आभार जताया. इस अवसर पर डॉ एससी नायक, प्रो सुंदर चरण मिश्र, प्रो पशुपति राय, प्रो उदय प्रकाश, संजीव झा, राजेन्द्र दास, अनंत मिश्रा, अजय कुमार, गुलाब फलाहारी, महेशमणि द्वारी, किशोर ठाकुर, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, अरुणानंद झा, पन्नालाल मिश्रा, मीडिया प्रभारी शंभू सहाय आदि मौजूद थे.

तक्षशिला विद्यापीठ के सभागार में मनायी गयी पंडित विनोदानंद झा की 125वीं जयंती, दी श्रद्धांजलि

शहर में विनोदा बाबू की आदमकद प्रतिमा के लिए जल्द तय होगी रूपरेखा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version