करौं में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी पर्व

कर्णेश्वर शिव मंदिर स्थित बजरंगबली मंदिर, चंडी में पंडितों ने पूजन कराया

By BALRAM | April 6, 2025 7:52 PM
an image

करौं. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हनुमान मंदिरों में रविवार को रामनवमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया. इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में महावीरी पताकाें से पट गया. कर्णेश्वर शिव मंदिर स्थित बजरंगबली मंदिर, चंडी ताला स्थित बजरंगबली मंदिर, मंडल टोला, कायस्थ टोला, ओझा टोला, मिश्रा टोला, कमलकरडीह, रांगा, गोविंदपुर, तारापुर, डूमरतर, जांत, डिंडाकोली, सालतर, रानीडीह, चंदवारिया, बेलकियारी, तेलियाडीह, आसनसोल, गोरा, सिरसा, मांझीडीह, भैंरों, मदनकट्टा, बसकुपी, जगाडीह, नवाडीह, नगादरी, कोल्होड, टेकरा, गंजेवारी, नवाबांध समेत अन्य गांव में स्थापित हनुमान मंदिरों में पंडितों द्वारा विधि-विधानपूर्वक पूजा करायी गयी. इस अवसर पर मंदिरों में हनुमान पताका स्थापित कर विधि-विधानपूर्वक पूजा की गयी. साथ ही प्रसाद का वितरण किया गया. कई जगह में शोभा यात्रा निकालकर जय श्री राम के नारे से क्षेत्र गुंजायमान हो गया. ध्वनि विस्तारक यंत्र से पूजा पाठ एवं भक्ति गीतों का सिलसिला चलता रहा. इधर, विधि-व्यवस्था को लेकर बीडीओ हरि उरांव व थाना प्रभारी विपिन कुमार लगे हुए थे. वहीं, चौक-चौराहाें पर विशेष पुलिस बल की व्यवस्था रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version