संवाददाता, देवघर : पतंजलि परिवार की ओर से नंदन पहाड़ स्थित तालाब में मिट्टी स्नान प्राकृतिक होली का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी ने किया. मौके पर सभी ने देसी गाय के गोबर, गोमूत्र, मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा, गिलोय, नीम रस आदि को मिलाकर एक-दूसरे के शरीर पर लगाये, इसके बाद सभी ने आधे घंटे तक धूप में रहकर सूर्य नमस्कार व ताड़ासन योगाभ्यास किये. इसके बाद स्नान किया. ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह प्राकृतिक होली न केवल परंपराओं से जुड़ी हुई है, बल्कि इसके अनेक स्वास्थ्य लाभ भी हैं. इससे लिवर, गैस, चर्म रोग जैसी बीमारी से राहत मिलती है. मौके पर संरक्षक संजय मालवीय, मनोज कुमार, शंभू कुमार बरनवाल, समीर कुमार, श्रीकांत जयसवाल, राजेश राय, सुमित सौरव, प्रमोद कुमार, हरेंद्र कुमार, गुड्डू बरनवाल, तरुण गुप्ता समेत अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें