Deoghar News : दक्षिण भारत दर्शन को चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन, बुकिंग शुरू

आइआरसीटीसी की ओर से दक्षिण भारत यात्रा के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. इसके लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन में सीट की बुकिंग चालू हो गयी है.

By NISHIDH MALVIYA | June 16, 2025 7:56 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह : आइआरसीटीसी की ओर से दक्षिण भारत यात्रा के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. इसके लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन में सीट की बुकिंग चालू हो गयी है. सोमवार को जसीडीह स्टेशन परिसर में आइआरसीटी पटना जोनल के मुख्य सुपरवाइजर दिपांकर मन्ना व सन्नी भारती ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन द्वारा तिरुपति बालाजी दर्शन, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, मदुराई, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भारत गौरव ट्रेन चलायी जा रही है. यह ट्रेन 27 जुलाई से सात अगस्त तक 12 दिनों की यात्रा होगी. इस ट्रेन से झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िशा आदि के तीर्थयात्री लाभान्वित होंगे. ट्रेन 27 जुलाई को भागलपुर स्टेशन से खुलेगी जो जसीडीह, मधुपुर, धनबाद, बोकारो रांची होते हुए चलेगी. ट्रेन में यात्रा को लेकर दो अलग-अलग तरह का श्रेणी रखे गये हैं. इसके अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को 27,760 इकॉनोमी व 39,990 रुपये कंफर्ट श्रेणी के लिए पैकेज रखा गया है. इस शुल्क से तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में शाकाहारी भोजन, नाश्ता, होटल तथा बस यात्रा, यात्रा बीमा समेत कई सुविधा दी जायेगी. तीर्थयात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर तथा आइआरसीटीसी के एजेंट से बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 8595937711 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version