सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें बकरीद पर्व : थाना प्रभारी

देवीपुर : बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

By SIVANDAN BARWAL | June 4, 2025 8:25 PM
an image

देवीपुर. बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर देवीपुर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी संदीप कृष्ण ने की. वहीं, मंच का संचालन पूर्व मुखिया बबलू पासवान ने किया. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी आदि शामिल हुए. वहीं, सीओ खेपलाल राम ने कहा कि बकरीद का पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारा का प्रतीक है. सभी लोग पर्व को शांति और सहयोग के साथ मनायें. किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने और सोशल मीडिया पर नजर रखने की अपील की. कहा कि त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने का माध्यम है. सभी को शासन व प्रशासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए. वहीं, थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहार में असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं. ऐसे तत्वों से सावधान रहने की अपील की. कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह की सूचना तुरंत पुलिस को दें. लोगों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. मौके पर तेजनारायण बर्मा, सफीक अंसारी, हैदर अंसारी, राजेश बरनवाल, प्रधान संघ अध्यक्ष वरुण राय, सीताराम यादव, लालजी प्रसाद यादव, मुखिया प्रतिनिधि महाबीर मंडल, पूर्व जिप सदस्य महेंद्र यादव, पूर्व मुखिया अताउल अंसारी, नरेश प्रसाद यादव, शिवशंकर यादव, विनोद यादव, सलीम अंसारी, सीताराम यादव, रामदेव मंडल सहित एएसआई भरत सिंह, संजय रजक, उषा कुमारी, पंचम शर्मा, तिलेश्वर यादव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version