प्रतिनिधि, मोहनपुर. रिखिया थाना परिसर में बुधवार को मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी वीरेंद्र उरांव ने की. इस दौरान उन्होंने सभी सदस्यों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की और बताया कि डीजे के प्रयोग पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, साथ ही घटना और दुर्घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. वहीं किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें. बैठक में तय किया गया कि लक्ष्मीनियाटांड़, भैरवाटांड, मलहरा और सरासनी से ताजिया जुलूस निकाला जायेगी, जिसका भैरवाटांड में एक साथ मिलन होगा. पर्व के दिन क्षेत्र मे पुलिस की गश्ती तेज रहेगी. मौके पर मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार साह, मुखिया मुकेश महतो, पूर्व मुखिया अमर पासवान,सुनील महथा, राजद युवा जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, सागीर अंसारी, एसआइ अनिल कुमार, एएसआइ रवींद्र सिंह, कैरा हेंब्रम, दिलीप यादव, दीपक कुमार, बागुन मरांडी, भूदेव महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चंद्रशेखर यादव, रोहित राउत समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें