पालोजोरी. झामुमो नेता सह पेट्रोल पंप संचालक डॉ अब्दुल बेलाल सिद्दीकी के असामयिक निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी. गुरुवार को बाइक दुर्घटना में उनके मौत की खबर सुनते ही हजारों की संख्या में लोगों का जुटान उनके खागा स्थित घर में होने लगी थी. लोग शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देकर ढाढ़स बंधा रहे थे. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मरहूम डॉ बेलाल अंसारी का शव खागा पहुंचा पुरा माहौल गमगीन हो गया. हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने उनका अंतिम दर्शन कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी. वहीं पुत्र के निधन पर पिता डॉ मिकाईल अंसारी व मां सेवानिवृत शिक्षिका नजमुन निशा की हालत खराब हो गयी. एकमात्र पुत्र के खोने का गम उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. जानकारी हो कि डॉ बेलाल अंसारी नेकदिल इंसान के साथ-साथ बेहत मृदु भाषी, मिलनसार व लोगों की मदद करने वाले इंसान के रूप में जाने जाते थे. वे झामुमो के अल्पसंख्यक प्रकाष्ठ के युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष थे और काफी कम समय में क्षेत्र में अपनी पहचान कायम की थी. मंत्री व विधायक ने जताया शोक- जेएमएम के युवा नेता डॉ बेलाल अंसारी की मौत पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, पूर्व विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने गहरा दुःख जताया है. मंत्री डॉ इरफान अंसारी व विधायक चुन्ना सिंह बेलाल अंसारी के नमाजे जनाजा में शामिल होकर मिट्टी दिया. मंत्री व विधायक के अलावे झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, जिला परिषद सदस्य मिसिर हांसदा, पूर्व मुखिया गुपिन रजवार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, मुबारक अंसारी सहित संगठन से जुड़े सैकड़ो लोगों ने अंतिम दर्शन कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी. हाइलाइर्ट्स: नमाज-ए-जनाजा में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री, विधायक उदय शंकर सिंह व हजारों लोग स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, विधायक उदय शंकर सिंह, पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दी
संबंधित खबर
और खबरें