बारिश में बेलवरना व कपसा गांव में गिरा घर, मांगी सहायता राशि

सारठ में बारिश से लोगों को हजारों का नुकसान,अंचल कार्यालय से सहायता की मांग

By MITHILESH SINHA | July 16, 2025 8:20 PM
an image

सारठ. प्रखंड क्षेत्र में बारिश में घर ढहने की लगातार सूचना मिल रही है. बुधवार को भी बारिश में झिलुआ पंचायत के बेलवरना गांव के शिबू महतो का खपरैल का कच्चा घर अचानक गिर गया. इससे घर में रखा अनाज व अन्य सामग्री बर्बाद हो गया. वहीं, मवेशियों को भी नुकसान हुआ है, जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है. घर गिरने से शिबू महतो के परिवार के समक्ष आर्थिक संकट आन पड़ी है. परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गौतम मंडल को सूचना देकर आपदा के तहत राहत दिलाने की मांग की है. वहीं, केचुवाबांक पंचायत के कपसा गांव में अलाउद्दीन अंसारी का घर भी मंगलवार रात को अचानक घर गिर गया. इसमे घर में रखे खाधन्न, कपड़ा व अन्य सामग्री बर्बाद हाे गयी. उन्होंने मुखिया व सीओ कार्यालय से सहायता की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version