Deoghar news : नदी सूखने से ग्रामीणों को पानी की हो रही समस्या

मधुपुर के करौं सीमा में बहने वाली महाजोरी नदीं के सूखने से दर्जनों गांवों के लोगों के सामने पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. नदीं के आसपास रहने वाले लोग नदीं के पानी का इस्तेमाल कर दैनिक काम निबटाते थे, जिसपर आफत हो गयी है.

By BALRAM | April 8, 2025 11:04 PM
an image

करौं . प्रखंड क्षेत्र की जामताड़ा सीमा में बहने वाले महाजोरी नदी के सूखने से दर्जन गांवों के लोगों के सामने पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है. इस भीषण गर्मी में नदी के पानी लगभग सूख चुका है, जिसके कारण लोगों को पानी को लेकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देवघर व जामताड़ा जिले की सीमा पर पड़ने वाले इस महजोर नदी के पानी का उपयोग लोग नहाने व अन्य दैनिक कामों के लिए करते है, साथ ही करौं प्रखंड के सीरियां जंगल में मवेशी चराने आने वाले के साथ ही आसपास के खेतों में काम करने वाले किसान के लिए पानी पीने का समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस नदी से प्रखंड के सीरियां, आलमपुर, देवपुर, नवाडीह, बेहराजाल समेत जामताड़ा जिला के फफनद, मातकमतांड, बारीडीह, तेलियाडीह, डूंगरुड़ीह, बड़ा सुनसुन डबरा, छोटा सुनसुन डबरा आदि गांव के लोगों की पानी की समस्या दूर होती थी. नदी से लोग अपने कई काम निबटाते रहे हैं. लेकिन अब नदी के सूखने से लोगों को दिक्कत हो रही है. लोग बताते है कि पहले नदी मई माह में सूखती थी. लेकिन इस बार भीषण गर्मी के कारण अप्रैल माह में ही सूखने लगी है. ग्रामीण सुबल मंडल, गिरधारी मंडल, उमेश मंडल, जगन्नाथ सोरेन, निर्मल कुमार, हृदय नारायण चौधरी आदि ने बताया कि नदी सूखने से बहुत कठिनाई हो रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version