Deoghar news : योग के माध्यम से लोगों ने निरोगी रहने की सीखी कला

अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पालोजोरी क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया.

By UDAY KANT SINGH | June 21, 2025 9:02 PM
an image

प्रतिनिधि, पालोजोरी . अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में लोगों ने सामूहिक रूप से योग कर निरोग रहने की कला सीखी. प्रखंड कार्यालय में प्रखंड व अंचल कर्मी के अलावे सीएचसी में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी की अगुवाई में चिकित्सक, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने योग शिक्षक के देखरेख में योग किया. जबकि विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सीएचओ की अगुवाई में लोगो ने योगाभ्यास किया. मौके पर अनारकली प्लस टू स्कूल पालोजोरी, सरसा प्लस टू स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, सनरेज हाइस्कूल, विकास हाइस्कूल सहित अन्य स्कूलों व सरकारी संस्थानों में कर्मियो व बच्चों ने योग किया. चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि तन और मन को शांत और स्वस्थ रखने के लिए योग करना बहुत जरूरी है. योग कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश मंडल, सनोज मंडल, ओमप्रकाश सिंह, कृष्ण कुमार, प्रकाश मंडल सहित अन्य लोगों ने अपनी सहभागिता निभायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version