वाहन चोरी कर भाग रहे आरोपी को पकड़ा कर पुलिस को सौंपा

करौं थाना के सीरिया गांव के लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा व पुलिस के हवाले कर दिया

By BALRAM | April 20, 2025 8:36 PM
an image

करौं. जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से वाहन लेकर भाग रहे एक आरोपी को करौं थाना के सीरिया गांव के लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा एवं पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में नारायणपुर सहायक थाना प्रभारी अमर सिंह तापे ने बताया कि थाना क्षेत्र के कटारी गांव के इकबाल अंसारी की बोलेरो गाड़ी एक माह पूर्व अज्ञात द्वारा लेकर भाग गया था. पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल हिर्नाटांड़ गांव के मजहर भट्ट द्वारा उक्त बोलेरो को लेकर इधर घूम रहे हैं. पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए बोलेरो का पीछा किया. पीछे पुलिस को देखकर आरोपी महाजोर के पास करमाटांड़ सीमा में बोलेरो छोड़कर भागने लगा, तभी पास ही सीरिया गांव के ग्रामीणों ने हल्ला सुनकर आरोपी को पकड़ लिया एवं नारायणपुर पुलिस के हवाले कर दिया. ————– करौं थाना के सीरिया गांव के लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा व पुलिस के हवाले कर दिया

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version