संवाददाता,देवघर. शुक्रवार को झमाझम बारिश होने के बावजूद बाबा पर जलार्पण करने आये शिवभक्तों का उत्साह कम नहीं रहा. सुबह से लेकर शाम तक मंदिर में भक्तों को पूजा अर्चना के अलावा अलग-अलग अनुष्ठान कराते देखा गया. भक्तों ने शुभ दिन पर रुद्राभिषेक व गठबंधन के अलावा,मुंडन, महामृत्युंजय जाप, हवन आदि संपन्न कराते देखा गया. हर दिन की तरह शुक्रवार को भी मंदिर का पट तय समय पर खुला. सुहाने मौसम में भक्त बारिश का आनंद लेते हुए जलार्पण के लिए कतारबद्ध होते दिख रहे थे. वहीं सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक कूपन लेने वाले भक्तों का तांता लगा रहा. आम कतार से आने वाले भक्तों को ओवरब्रिज से संस्कार मंडप होते हुए गर्भ गृह तक भेजने की व्यवस्था पूर्व की तरह जारी रखा गया. वहीं कूपन वाले भक्तों को प्रशासनिक भवन के रास्ते से गर्भ भेजा जा रहा था. भीड़ के कारण पट बंद होने तक संस्कार मंडप का गेट नहीं खोला गया. वहीं बारिश की वजह से सुविधा केंद्र में कई भक्तों को अलग- अलग जगहों पर रुद्राभिषेक के लिए गौरी गणेश की पूजा करते देखा गया. पट बंद होने तक करीब 40000 हजार भक्तों ने बाबा बैद्यनाथ सहित अन्य मंदिर में पूजा अर्चना की. वहीं 3196 लोगों ने कूपन सुविधा का लाभ लेकर पूजा किया.
संबंधित खबर
और खबरें